काले को भाजपा सांसद और बीसीसीआई के नये कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था.
Mumbai: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल (Sandeep Patil) को गुरूवार को करारा झटका लगा है. अमोल काले (Amol Kale) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष पद के चुनाव में संदीप पाटिल को हरा दिया है. काले ने पाटिल को 25 मत से हराकर जीत हासिल की है. इस दौरान काले को 183 जबकि संदीप पाटिल को केवल 158 मत मिले हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके अमोल काले को भाजपा सांसद और बीसीसीआई के नये कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था.
संदीप पाटिल
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में जीत हासिल करने वाले अमोल काले को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का समर्थन मिला था. इसी वजह से क्रिकेट प्रशासन का अनुभव होने के बावजूद संदीप पाटिल चुनाव हार गए.
आपको बता दें कि संदीप पाटिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की चयन समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पाटिल ने 29 टेस्ट और 45 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.