Cyber Attack: टाटा पावर ने कहा कि साइबर अटैक से उसकी कुछ सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली प्रभावित हुई है.
टाटा पावर ने कहा कि कंपनी ने प्रणालियों को दुरुस्त और बहाल करने के लिये कदम उठाया है. कंपनी के अनुसार परिचालन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रणाली काम कर रही है. हालांकि एहतियात के तौर पर कर्मचारी और ग्राहक से जुड़े पोर्टल और ‘टच प्वांइट’ के लिये सतर्कता बरती जा रही है.
क्या कहा टाटा पावर ने?
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने कहा कि कंपनी मामले को अपडेट करेगी. फिलहाल साइबर हमले से उसके कुछ आईटी सिस्टम प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टाटा पावर और अन्य बिजली कंपनियों पर खतरे के बारे में एक खुफिया सूचना मिली थी. अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित कंपनियों को अलर्ट कर दिया गया है और फायरवॉल का ऑडिट और जांच चल रही है.
पहले भी हुए हैं साइबर अटैक
पिछले महीने ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कहा था कि विद्युत संशोधन विधेयक के तहत नियमित निरीक्षण और समय पर कार्रवाई के प्रावधान के साथ भारत का पावर नेटवर्क जल्द ही भविष्य के लिए अधिक तैयार और साइबर हमलों से बचा रहेगा. इस साल की शुरुआत में आर.के. सिंह ने बताया था कि राष्ट्रीय पावर ग्रिड पर साइबर हमले (Cyber Attack) हुए थे. उन्होंने कहा, "दिसंबर, जनवरी और फरवरी में हुए हमलों की जांच कर रहे थे. वे सफल नहीं हुए, लेकिन हम जागरूक हैं."