Header Google Ads

Gujarat: आणंद में रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौत

गुजरात में वंदे भारत ट्रेन के साथ एक और हादसा जुड़ गया। यहां आणंद में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान बिएट्रिस आर्चिबाल्ड पीटर के तौर पर हुई है। वे स्टेशन के पास ही ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थीं। तभी उनकी वंदे भारत ट्रेन से टक्कर हो गई। यह घटना मंगलवार शाम 4.37 बजे की है। वंदे भारत गांधीनगर स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी। यह ट्रेन आणंद स्टेशन पर नहीं रुकती। 

पुलिस ने बताया कि पीटर गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थीं और आणंद में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थीं। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

गौरतलब है कि वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ही हरी झंडी दिखाई थी। पिछले एक महीने में ही यह ट्रेन तीन बार मवेशियों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.