Akshay Kumar: हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में नोरा फतेही (Nora Fatehi), मौनी रॉय (Mouni Roy), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ पहुंचे थे. शो में खिलाड़ी कुमार इन सभी हसीनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए. आप भी देखें शो का प्रोमो वीडियो
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मौनी रॉय (Mouni Roy), नोरा फतेही (Nora Fatehi), दिशा पाटनी (Disha Patani) और पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के साथ पहुंचे थे. कपिल के शो में अक्षय इन चारों हसीनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए. आपको बता दें कि खिलाड़ी कुमार कॉमेडी शो में अपने नॉर्थ अमेरिका टूर 'द एंटरटेनर्स' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कपिल भी इन चारों हसीनाओं के साथ फ्लर्ट करते दिखे.
अक्षय ने उड़ाया मौनी का मजाक
'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय मौनी का नाम लेकर कहते हैं, 'इनकी अभी शादी हुई है. इनको टेंशन है कि नागिन का रोल किया तो मौनी के पति को लोग बजाने के लिए बीन देते हैं'. ये सुनकर मौनी कहती हैं- 'आप बहुत बुरे हैं'. मौनी के बाद अक्षय दिशा को लेकर कहते हैं-'इन्हें घूमने का शौक है तो दिशा को इस बात की टेंशन है कि वो कहीं सफारी में जाए तो टाइगर न मिल जाए'. इतना ही नहीं, अक्षय ने सोनम बाजवा को भी नहीं छोड़ा. खिलाड़ी कुमार ने कहा- 'ये पहले एयरहोस्टेस थी. हमें टेंशन है कि अगर कोई फ्लाइट में बेल बजाएगा तो यही न उठकर चली जाए'. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं, बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हुई है जिसमें वो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ नजर आए. हालांकि, डायरेक्टर राज मेहता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उनके पास अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मिया छोटे मिया' के अलावा 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3), 'गोरखा', 'राऊडी राठौर 2', 'सिंघम अगेन' और 'मिशन सिंड्रेला' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.