Header Google Ads

Ration Card: APL कार्ड धारकों को सरकार की एक और सौगात, अगले महीने से मिलेगा इतना चावल

 आटे में बढ़ोतरी के बाद अब एपीएल कार्ड धारकों को हिमाचल सरकार ने बडी सौगात दी है. सरकार के फैसले से लाखों एपीएल कार्ड धारकों को फायदा होनेवाला है. फायदा अगले महीने से मिलने लगेगा.


हिमाचल प्रदेश के एपीएल कार्ड धारकों (Above Poverty Line) को खुशखबरी है. एपीएल कार्ड धारकों को मार्च महीने से एक किलो चावल बढ़कर मिलेगा. राशन दुकानों से मिलने वाले चावल के कोटे में बढ़ोतरी की गई है. आटे में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले हर महीने 7 किलोग्राम चावल दिए जा रहे थे लेकिन एपीएल कार्ड धारकों को अब हर महीने 8 किलोग्राम चावल मिलेंगे. सरकार ने जनवरी महीने में भी चावल का कोटा आधा किलोग्राम बढ़ाया था. सरकार के फैसले से एपीएल कार्ड धारकों में खुशी है.

फरवरी महीने से आटे के कोटे में बढ़ोतरी की गई थी. सात साल बाद एपीएल कार्ड धारकों को 15 किलो आटा मिलना शुरू हुआ. राशन कार्ड धारकों को चावल की बढ़ोतरी की अधिसूचना खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से जारी कर दी गई है. फायदा एपीएल कार्ड धारकों को मार्च महीने से मिलेगा. आटे के लिए एपीएल कार्ड धारकों को 9.50 रुपए प्रति किलोग्राम और चावल के लिए 10 रुपए प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे.


एपीएल कार्ड धारकों को सरकार ने दी राहत

हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं को दो श्रेणी में बांटा गया है. एक श्रेणी एपीएल कार्डधारकों की है दूसरी श्रेणी बीपीएल कार्ड धारकों की है. दोनों ही श्रेणियों में मिलने वाले राशन की मात्रा का फर्क होता है. बीपीएल कार्ड धारकों को एपीएल कार्ड धारकों के मुकाबले सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध होता है. हिमाचल प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को गेहूं, कनक, दाल, तेल और नमक की सुविधा सस्ती दरों पर दी जाती है. सरकार के फैसले से लाखों एपीएल कार्ड धारकों को फायदा होगा.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.