27 फरवरी को कर्नाटक में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने एक लड़की की जिंदगी बदलकर रख दी. शादी से पहले एक दुल्हन अपना ब्राइडल मेकअप कराने के लिए एक आर्टिस्ट को बुक करती है और वो मेकअप उसकी पूरी जिंदगी ही बदल देता है. तस्वीरों में जानिए इस हादसे के पीछे की पूरी कहानी
कर्नाटक के हसन जिले के अरासिकेरे में एक लड़की ने शादी में मेकअप के लिए ब्यूटिशियन को बुक कराया. इस दौरान ब्यूटिशियन गंगा ने दुल्हन से नया और काफी प्रभावी बोलकर नई तरह का मेकअप कराने के लिए कहा.
दुल्हन ने ब्यूटिशियन की बात मानकर "स्टीम मेकअप" के लिए रजामंदी दे दी जबकि इससे पहले उसने किसी तरह का ट्रायल नहीं लिया था.
ब्यूटिशियन गंगा ने जैसे ही दुल्हन के चेहरे पर मेकअप लगाना शुरू किया, तभी उसके चेहरे पर झनझनाहट और जलने जैसा फील होने लगा.इस मेकअप के बाद दुल्हन का चेहरा बेहद सूज गया और काला पड़ गया.
दुल्हन के साथ ऐसा होने पर तत्काल शादी कैंसल हो गई. दोनों परिवार के लोग इस बात पर राजी हुए कि जब दुल्हन ठीक हो जाएगी, शादी की नई तारीख तय करेंगे. साथ ही दुल्हन के परिवार ने ब्यूटिशियन के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया.