Nagaland Government ने तीन साल पहले प्रदेश में कुत्तों के मीट के बेचे जाने पर रोक लगा दी थी. इस मामले में अब गुवाहाटी हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए इसे रद्द कर दिया है.
साल 2020 में नागालैंड सरकार ने व्यावसायिक आयात, कुत्तों की खरीद फरोख्त और कुत्तों के मीट की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. साथ ही रेस्टोरेंट में इसे परोसो जाने पर भी रोक थी.बार एंड बेंच वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी हाई कोर्ट की कोहिमा बैंच के जस्टिस मर्ली वंकुंग की पीठ ने बीते शुक्रवार नागालैंड सरकार के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि बिना किसी कानूनी समर्थन के वो इस तरह से कुत्तों के मीट पर बैन नहीं लगा सकते हैं. चार जुलाई 2020 को नागालैंड कैबिनेट की बैठक के बाद एक नोटिफिकेशन के माध्यम से कुत्तों की ट्रेडिंग और उनके मीट पर रोक लगा दी गई थी.