Header Google Ads

इलाज के नाम पर डॉक्टर ने किया शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश गोवंडी के हॉस्पिटल का मामला।

इलाज के नाम पर डॉक्टर ने किया शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश गोवंडी के हॉस्पिटल का मामला।

मुंबई: गोवंडी के कमलारामन नगर के आदर्श अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ शारीरिक उत्पीड़न के मामले में एक डॉक्टर व अस्पताल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है

पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित महिला के पति ने कहा की 17 जून की सुबह करीब ढाई बजे उनकी पत्नी की तबीयत ख़राब होने के कारण बेशुद्ध हालत में उनको घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड कमलारामन नगर में स्तिथ आदर्श अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए जहाँ इनकी पत्नी को ओपीडी में ले जाकर उनकी जाँच शुरू करने की बात की गई जब शिकायत करता अपनी पत्नी का हालचाल लेने ओपीडी में गए तो देखा की एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने खुद को डॉक्टर बताया वह उस कमरे में बिना महिला नर्स के शिकायत करता की पत्नी के शरीर पर हाथ फेर कर अश्लील हरकत कर रहा था जिसपर शिकायतकर्ता ने चिल्लाना शुरू कर दिया पति के चिल्लाने की आवाज से पत्नी होश में आई और शोएब को अपने इतने करीब देखकर शर्मसार हो गई।

इस घटना के बाद शिकायतकर्ता ने शिवाजी नगर पुलिस से संपर्क कर उनको इस घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची महिला पुलिस उपनिरीक्षक सालुंखे ने सी आर क्र 521/23 धारा 354, 354(ए), 354(सी), 509, 34 आईपीसी व चिकित्सा अधिनियम 1961 की धारा 33, 36 के साथ धारा 5 मुंबई नर्सिंग होम पंजीकरण अधिनियम 1949 के तहत मामला दर्ज शोएब व अस्पताल के संचालक इरफ़ान सय्यद को हिरासत में ले लिया है जबकि अस्पताल के मालिक जमील खान की तलाश जारी है।

गौरतलब होके मनपा एम/ पूर्व विभाग की हद्द में आयसे काफ़ी गैर क़ानूनी नर्सिंग होम व अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे है जिसकी जानकारी इस एम/ पूर्व वार्ड के स्वस्थ विभाग के अधिकारियो को है लेकिन यह भर्ष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों को सिर्फ पैसे से मतलब है उनको इंसानी जिंदगी की कोई फ़िक्र नहीं है वही चंद पैसो के लिए लालची लोग एक रूम के छेत्र में मनपा के बिल्डिंग व फैक्ट्री विभाग के अधिकारयो की मदद से गैरकानूनी ईमारत खाड़ी कर इसमें अस्पताल या नर्सिंग होम बनाते है साथ कम पेमेंट देने के चक्कर में बिना किसी डिग्री व तजुर्बे वाली नर्स व शोएब जैसे फर्जी डॉक्टर को रखकर इंसानी जिंदगी के साथ खिलवाड़ का कारोबार शुरू कर देते है।

आदर्श अस्पताल के मालिक जमील खान अस्पताल चलाने वाले इरफान सैयद ने बिना लाइसेंस के अवैध रूप से आदर्श अस्पताल चलाने के लिए आपस में सांठगांठ की और अस्पताल के माध्यम से पैसे कमाने के उद्देश्य से जानबूझकर मरीजों को ठगा।वही शोएब नामी व्यक्ति जो खुद को डॉक्टर बता रहा है इसकी भी जाँच पुलिस कर रही वही शिवाजी नगर पुलिस मनपा स्वस्थ विभाग को इस अस्पताल को सील करने के लिए एक आवेदन भी देने की बात कह रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.