नौकरी दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की ठगी
ठाणे: नवी मुंबई में एक बेरोजगार व्यक्ति (27) को कथित तौर पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। वाशी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को नवी मुंबई के वाशी स्थित एसएससी/एचएससी बोर्ड कार्यालय में स्थायी नौकरी दिलाने का पिछले साल जून में वादा किया था और उससे इस काम के लिए तीन लाख रुपये लिए थे।
हालांकि न उसे नौकरी मिली और न ही आरोपी ने उसे पैसे वापस किए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 402 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (एजेंसी)