Maharashtra Earthquake: हिंगोली में भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
Maharashtra Earthquake Today: महाराष्ट्र में एक बार फिर भूकंप ने धरती डोलाई है. दरअसल, आज यानि सोमवार (20 नवंबर) को महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) से मिली जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. हालांकि इस भूकंप में अभी तक जान-माल का कोई नुकसान की खबर नहीं है.
लेकिन लोगों में डर का माहौल है.
इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा में 17 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप के झटके सोमवार रात 11:36 बजे महसूस किए गए.