इनकम टैक्स विभाग मुंबई ने टैक्स इंस्पेक्टर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या
इस प्रक्रिया के तहत कुल 291 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें पदों के नाम और संख्या इस तरह से है.
- टैक्स इंस्पेक्टर- 14
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- 137
- टैक्स असिस्टेंट- 119
- स्टेनोग्राफर- 18
- कैंटीन अटेंडेंट- 3
- टैक्स इंस्पेक्टर- 44,900-1,42,400
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18,000-56,900
- टैक्स असिस्टेंट- 25,500-81,100
- स्टेनोग्राफर- 25,500-81,100
- कैंटीन अटेंडेंट- 18,000-56,900
अनिवार्य योग्यता
इनकम टैक्स विभाग मुंबई ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत कर रहा है. टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. मल्टी टास्किंग सटाफ और कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए दसवीं पास होना चाहिए. साथ ही सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास जिला, स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर तय किए गए किसी भी खेल में प्राप्त मान्य सर्टिफिकेट होना चाहिए. मान्य खेल से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए दिए गए ऑफिशियल पीडीएफ लिंक पर .sports-recruitment (1)अनिवार्य उम्र सीमा
- टैक्स इंस्पेक्टर- 18-30 उम्र
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18-25 उम्र
- टैक्स असिस्टेंट- 18-27 उम्र
- स्टेनोग्राफर- 18-27 उम्र
- कैंटीन अटेंडेंट- 18-25 उम्र
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर .
- आवेदन पेज खुलने पर वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को भरें.
- आवनेद प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन पूरा होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.