मुंबई पुलिस को फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वो जिस समय बेस्ट की बस नंबर 351 में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान उसने दो लोगों को मैकडॉनल्ड को उड़ाने की बात करते सुना.
बम की तलाश में जुटी रही पुलिस
इस बात की जानकारी कॉलर ने शनिवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दी. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस पूरी रात बम की तलाश में जुटी रही. काफी जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस को अभी तक संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली.
कॉल की जांच जारी
फिलहाल मुंबई पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. साथ ही किसी भी संदेहास्पद वस्तु मिलने या किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना या फोन को गंभीरता से लेने का आदेश है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस फोन कॉल को लेकर आगे की जांच में जुटी है. हालांकि, मुंबई पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है. मुंबई में धमकी भरे कॉल आते रहते हैं. 31 दिसंबर 2023 की रात को भी मुंबई शहर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया गया था. मुंबई पुलिस उस दिन भी पुलिस पूरे शहर में ब्लास्ट की सूचना से सकते में आ गई थी.