Header Google Ads

दोस्त की हत्या कर 10 साल से नाम बदलकर मुंबई में 'पाया सूप बार' में काम कर रहा था नागराज, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दोस्त की हत्या कर 10 साल से नाम बदलकर मुंबई में 'पाया सूप बार' में काम कर रहा था नागराज, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अपने दोस्त की हत्या कर फरार हुआ शख्स आखिरकार 10 सालों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हत्या के आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था.

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एसपी आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी नागराज उर्फ तिलकराज सिंह को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी को आज ट्रांजिट रिमांड पर अल्मोड़ा के लमगड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर 2014 को लमगड़ा में एक अधजला कंकाल मिला था. अग्रवाल ने कहा कि मृतक की पहचान बाद में हिमाचल प्रदेश के मंडी के पुंडल गांव के निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई. जांच में पता चला कि गुलाब सिंह की नागराज से दोस्ती थी. उन्होंने कहा, वे अल्मोडा में एक साथ काम करते थे और साथ ही रहते भी थे.

दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद नागराज ने धारदार हथियार से गुलाब सिंह की हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा जला दिया. इसके बाद वह अपने घर मंडी लौट गया.

जब नागराज की अपराध में संलिप्तता की पुष्टि हो गई तो उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन वो पहले ही वह मंडी स्थित अपने घर से भाग गया, पुलिस ने उसके घर की कुर्की भी कर ली लेकिन फिर भी नागराज पुलिस की पकड़ से दूर रहा.

एसपी अग्रवाल ने कहा, कुछ दिन पहले, दो एसटीएफ कर्मियों को मंडी भेजा गया था, जहां से उन्हें नागराज की मुंबई में मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली.उन्होंने बताया कि इसके बाद एसटीएफ की टीम ने मुंबई में डेरा डाला और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान नागराज ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10 साल से मुंबई में अलग-अलग नाम से रह रहा था और होटल-रेस्टोरेंट में काम करता था. एसपी अग्रवाल ने कहा, वह पिछले तीन महीने से ठाणे के एंटोफिल थाना क्षेत्र में 'पाया सूप बार' में काम कर रहा था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.