बेटी को मारकर घर में लाश दफनाने वाले मां-भाई गिरफ्तार, पिता की शिकायत पर खुला था हत्या का राज
फरीदाबाद केगांव धौज स्थित एक घर में 17 वर्षीय किशोरी परवीना के शव को दफनाने के मामले में पुलिस ने उसकी मां और दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सभी ने चुन्नी से गला दबाकर परवीना की हत्या कर दी थी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, 7 जून को मृतका परवीना के पिता ताहिर ने साउदी अरब से पुलिस कमिश्नर को ई-मेल भेजकर शिकायत दी थी। उसने आशंका जाहिर करते हुए बताया था कि उसकी पत्नी हनीफा, साली रुकसीना, साढ़ू जफरुद्दीन और साले निज्जा ने मिलकर उसकी बेटी परवीना की हत्या कर दी है।
पूछताछ में हनीफा बेगम ने बताया कि उसकी बेटी ने करीब 11 महीने पहले गले में चुन्नी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, लोक-लाज से बचने के लिए उसने उसके शव को घर में ही गड्डा खोदकर दफना दिया और उसपर फर्स कर दिया। पुलिस ने गड्ढा खोदकर परवीना के कंकाल को बाहर निकाला। 27 जून को मृतका परवीना के पिता ताहिर ने साउदी अरब से आकर लिखित शिकायत दी। इस बाबत पुलिस ने मां हनीफा और उसके दोनों आरोपी बेटे वाजिव, मुजाहिद को धौज गांव से गिराफ्तार किया है।
इस तरह से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 11 महीने पहले उन्होंने नींद की गोली परवीना के खाने में मिला दिया। उसके बाद वह खाना उसे खिलाने के बाद रात करीब दो बजे वाजिद ने चुन्नी से परवीना का गला दबा दिया। मां हनीफा बेगम और मामा ने हाथ-पैर पकड़ लिए। मौसा दरवाजे पर निगरानी के लिए खड़ा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी वाजिव और मुजाहिद मृतका परवीना का सगा भाई है। दोनों को एक दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।