कटी उंगली के बाद आइसक्रीम में निकला रेंगता हुआ कनखजूरा, ऑनलाइन दिया था ऑर्डर
नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में कनखजूरा निकल गया। नोएडा के सेक्टर 12 में एक महिला ने ब्लिंकिट से अमूल की आइसक्रीम ऑर्डर की थी, उस आइसक्रीम को जब खोला तो उसमें रेंगता हुआ कनखजूरा देख महिला घबरा गई और उसने वो आइसक्रीम वहीं फेंक दी।
इस घटना को लेकर महिला ने ब्लिंकिट को कम्प्लेन की और उसे उसके सारे पैसे वापस मिले। वही क्योंकि आइसक्रीम अमूल कंपनी की थी, ऐसे में वहां भी शिकायत कर दी गई है। अभी तक ब्लिंकिट के पास अमूल कंपनी की तरफ से कोई फोन नहीं आया है, ना ही किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण दिया गया है। लेकिन इस मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया।
यह घटना ज्यादा परेशान इसलिए करने वाली है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक कॉर्नेटो आइसक्रीम
में आदमी की कटी हुई उंगली दिखाई दी थी। उस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा निकाला था। उस घटना को हुए कुछ दिन भी नहीं बीते हैं कि अब एक दूसरी आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने से फिर विवाद बढ़ गया है। नोएडा की जिस महिला के साथ यह घटना हुई है, उनका कहना है कि वे पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं, ऐसे में अगर गलती से उनके बच्चे या वे इस आइसक्रीम का सेवन कर लेते तो उनका धर्म भ्रष्ट हो जाता और उनकी आत्मा बहुत दुखती।
ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना सुरक्षित?
पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां पर ऑनलाइन ऑर्डर किए गए खाने में कीड़े निकालने से लेकर दूसरी खतरनाक चीजें निकली हैं। उन मामलों को लेकर शिकायत होती है, एक्शन भी होता है, लेकिन फिर भी बार-बार ऐसी घटनाएं होती दिख रही हैं। इस वजह से ऑनलाइन ऑर्डर करने को लेकर भी कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए हैं।