Header Google Ads

Delhi Murder: दोस्त की पत्नी से किया था वादा, जेल से बाहर आते ही दिल्ली के शख्स को उतार दिया मौत के घाट

Delhi Murder: दोस्त की पत्नी से किया था वादा, जेल से बाहर आते ही दिल्ली के शख्स को उतार दिया मौत के घाट

Delhi Murder Latest News: उत्तरी दिल्ली जिले की सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने बीते आठ मई को इलाके में हुए एक शख्स की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशन (24) के तौर पर हुई है. वह जखीरा के झुग्गी राखी मार्केट इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आठ से नौ मई की दरम्यानी रात पीसीआर कॉल से सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस को न्यू रोहतक रोड पर स्थित मेन मार्केट हरिजन बस्ती के पास एक डेड बॉडी के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर के ऊपरी हिस्से पर लगभग 100 जख्मों के निशान थे और उसके शरीर से खून टपक रहा था. 

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बारा हिन्दू राव हॉस्पिटल में रखवा दिया, जहां मृतक की पत्नी ने उसकी पहचान रवि यादव के तौर पर की. उसने पुलिस को बताया कि वह जुलाई 2020 में आनंद पर्वत थाना इलाके में हुई एक हत्या का चश्मदीद है. उस मामले में किशन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो हाल ही में जेल से बेल पर बाहर आया था और उसके पति की हत्या की कोशिश में आसपास ही घूम रहा था. 

छह आरोपी गिरफ्तार

अब इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर सराय रोहिल्ला थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी. जांच में जुटी पुकिस टीम ने 3 नाबालिगों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान, अजित कुमार झा उर्फ गुल्लू (22), शिवा (20) और इकबाल (19) के रूप में हुई थी. उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चार धारदार चाकू समेत वारदात के दौरान आरोपियों के पहने कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए थे. इस हत्या का मास्टरमाईंड किशन पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. 

मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारियां की, लेकिन वह लागातर बचने में कामयाब हो रहा था. आखिरकार, पुलिस की मेहनत रंग लाई और उसे मोती नगर इलाके से दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने तीन नाबालिग समेत अपने छह साथियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की बात कबूली.

दोस्त की हत्या का बदला लेने का किया था वादा

दरअसल, 8 जुलाई 2020 को किशन, रंजन और तनवीर की रवि यादव से किसी बात को लेकर उसके घर के पास ही लड़ाई हो गई थी. लड़ाई के दौरान उसके दोस्त तनवीर ने रवि पर गोली चला दी थी, लेकिन गोली उसे नहीं लगी और वहां पास ही रखे गैस सिलेंडर से टकराकर गोली उसके साथी रंजन को जा लगी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. 

इस मामले में आंनद पर्वत थाने में मामला दर्ज किया गया था और रवि यादव के बयान के आधार पर किशन और तनवीर को गिरफ्तार किया था. उसी मामले में वे न्यायिक हिरासत में था. किशन बेल पर दिसंबर 2023 में बाहर निकला और उसकी मुलाकात रंजन की पत्नी से हुई, जिससे बाद में उसने शादी कर ली. साथ ही उससे वादा किया कि वह रंजन की मौत का बदला लेगा. जिसे अंजाम देने के लिए उसने रवि यादव की हत्या की साजिश रची. अपने छह साथियों के साथ मिल कर आठ मई की रात हरिजन बस्ती के पास उस पर हमला कर चाकू से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.