Header Google Ads

Mumbai Local Train: थम गई मुंबई की लाइफलाइन, तकनीकी खामियों के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित

Mumbai Local Train: थम गई मुंबई की लाइफलाइन, तकनीकी खामियों के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित


Mumbai: बोरिवली स्टेशन पर एक केबल कटने के बाद तकनीकी कारणों से पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर सोमवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोरिवली उत्तर मुंबई में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है।

यहां से बड़ी संख्या में यात्री और कार्य स्थलों पर जाने वाले लोग लोकन ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि केबल कटने के कारण बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो से उपनगरीय रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म - तीन से लेकर आठ पर रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा है। 

थमी मुंबई की लाइफ लाइन

पश्चिम रेलवे ने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे रोजाना 1,300 से अधिक उपनगरीय रेल सेवाओं का संचालन करता है और दक्षिण मुंबई में चर्चगेट से पड़ोसी पालघर जिले के डहाणू के बीच फैले इसके नेटवर्क पर ट्रेन सेवाओं में करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं। बता दें कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर प्लैटफॉर्म संख्या 5 से 6 को चौड़ा किया जा चुका है। इन प्लैटफॉर्म्स को 3 मीटर तक चौड़ा किया गया है। पहले इनकी चौड़ाई 10 मीटर थी, अब इसकी चौड़ाई 13 मीटर चौड़ी हो गई है।

स्टेशनों पर काम जारी
वहीं सीएसएमटी स्टेशन की बात करें तो यहां भी प्लैटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की योजना काफी समय से लंबित है। यहां प्लैटफॉर्म संख्या 10 से 14 तक केवल 18 डिब्बों के ट्रेनों के ही खड़ी होने की व्यवस्था है। इस कारण कई ट्रेनें इस प्लैटफॉर्म्स पर खड़ी नहीं हो पाती हैं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल सीएसएमटी स्टेशन पर 10 और 11 नंबर के प्लैटफॉर्म का काम जारी है। दिसंबर 2024 तक 12, 13, 14 नंबर प्लैटफॉर्म के काम को किया जाएगा। बता दे ंकि स्टैशन की मौजूा लाइनों से जोड़ने के लिए नए ट्रैक को भी बिछाने का काम पूरा हो चुका है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.