Header Google Ads

Nukkad Live News : जब टॉयलेट में मिला जहरीला नाग, सांप को देख घरवालों के उड़े होश, मंचा हड़कंप

 Nukkad Live News : जब टॉयलेट में मिला जहरीला नाग, सांप को देख घरवालों के उड़े होश, मंचा हड़कंप

जिले के विवेकानंद कॉलोनी में स्थित एक मकान के टॉयलेट में अचानक जहरीला नाग निकालने से हड़कंप मच गया. 

घर का जब एक सदस्य टॉयलेट पहुंचा तो सांप देखकर उसकी रूह कांप उठी. इस घटना की सूचना तत्काल स्नेक रिलीफ फाऊंडेशन के सदस्य राजा कुमार को दी गई, जिसके बाद स्नेक कैचर राजा कुमार विवेकानंद नगर स्थित उनके घर पहुंचे.

इसके बाद नाग का सफल रेस्क्यू किया गया और नाग को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. यदि नाग को सही समय पर नहीं पकड़ा जाता तो वह किसी न किसी को अपना शिकार बना लेता. बहरहाल उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.