Waiting Ticket: अब ट्रेनों में वेटिंग का चक्कर खत्म! रेलवे ने कसी कमर, लेकर आईं ये मास्टरप्लान
इंडियन रेलवे में ट्रेनों में हो रही भीड़ की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेल मंत्रालय की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कभी टिकट नहीं मिलते तो कभी एसी कोच में भी जनरल जैसी व्यवस्थाएं और भीड़ का सामना करना पड़ा है। इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से वेटिंग टिकट के समाधान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय वेटिंग टिकट के समाधान के लिए नई पटरी बनाने पर फोकस कर रहा है। 2023 में 5300 किलो मीटर नई पटरी बनाई गई। रोज लगभग 14 किलोमीटर नई पटरी बनाने का काम जारी है। पहले 4 किलोमीटर प्रतिदिन ट्रैक बनते थे।
2032 तक वेटिंग टिकट से मिल सकता है छुटकारा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार गर्मियों में पहले की अपेक्षा दस गुना अधिक ट्रेन चलाई गई हैं। छठ पर चार गुना ट्रेनें चलाई गई थीं। वहीं रेलवे ट्रैक को लेकर बताया गया कि 2024 में 14 किलोमीटर पटरी प्रति दिन बनती है। 2014 में प्रतिदिन रेलवे ट्रैक केवल 4 किमी तक ही बनती थी। रेलवे ने कहा कि हम रोज 22 हजार ट्रेन चलाते हैं। अगर रोज 3 हजार ट्रेनें हम बढ़ाते जाएं तब जाकर वेटिंग लिस्ट को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे। और ये 2032 तक संभव हो पाएगा।
पूरे देश की ट्रेनों में लगाया जाएगा कवच सिस्टम ट्रेन
रेलवे मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूरे देश में कवच सिस्टम ट्रेन लगाए जाएंगे। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा रेलवे का काम हो रहा है। 6,331करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट तमिलनाडु में चल रहे हैं। इसके अलावा कहा गया है कि बुलेट ट्रेन के लिए 310 किलोमीटर का काम पूरा हुआ है। वंदे मेट्रो का ट्रैक तैयार है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग भी की जाएगी।