तकनीकी खराबी के कारण पश्चिम रेलवे लोकल सेवा बाधित
मीरा रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाएं बाधित हो गईं। सुबह करीब छह बजे चर्चगेट की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर तकनीकी खराबी की सूचना मिली।
एसी लोकल समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। (Mumbai Western Railway local services disrupted due to technical fault)
साथ ही कई ट्रेनों के विलंब से चलने की घोषणा की गई है और पिछले 40 मिनट में एक्सप्रेस लाइन पर कोई भी ट्रेन स्टेशन से नहीं छूटी है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। पश्चिम रूट पर ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। (Mumbai local news)
पश्चिम रेलवे ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा की सुबह करीब छह बजे 104/103 में तकनीकी खराबी आ गई। सुबह 6.30 बजे तकनीकी दिक्कत दूर कर ली गई। हालांकि, विशेष खंडों पर ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।'