कैंची मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा फर्नीचर से लदा ट्रक
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ कैंची मोड़ पर शनिवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस ट्रक में फर्नीचर से संबंधित सामान भरा हुआ था। ट्रक के सड़क किनारे पलट जाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला-पालमपुर सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह करीब पांच बजे कैंची मोड़ पर एक हरियाणा नंबर का ट्रक सड़क पर पलट गया।
यह ट्रक धर्मशाला की तरफ से पालमपुर की ओर जा रहा था। माना जा रहा है कि उतराई होने के कारण सामान से भरे ट्रक से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह सड़क किनारे ही पलट गया। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा है, वहां पर करीब 150 फीट की एक गहरी खाई है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसके चलते अब तक 50 से ऊपर लोगों की जान जा चुकी हैं।