Header Google Ads

उसे बाहर फेंको. सुनवाई के दौरान बनियान में दिखा शख्स तो नाराज जज बोलीं- ये कौन है?

उसे बाहर फेंको. सुनवाई के दौरान बनियान में दिखा शख्स तो नाराज जज बोलीं- ये कौन है?


Man Arrived Wearing Baniyan in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि जस्टिस बीवी नागरत्ना भड़क गईं। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की 11 नंबर कोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना किसी मामले की सुनवाइ्र्र कर रही थी।

इस दौरान एक युवक वीसी के जरिए सुनवाई में शामिल हुआ। वीसी के जरिए सुनवाई के दौरान जुड़े शख्स ने बनियान पहन रखी थी इसलिए जस्टिस बीवी नागरत्ना भड़क गईं।


बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोर्ट नं. 11 में एक युवक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुआ था। शख्स ने बनियान पहन रखी थी। जब जज की नजर उस पर पड़ी तो वह भड़क गईं। उन्होंने सुनवाई को रोक कर तुरंत बीच में पूछा कि यह बनियान में कौन बैठा है? इसके बाद उनके साथ ही सुनवाई कर रहे जस्टिस दत्ता ने कहा कि क्या वह कोई पार्टी है या फिर ऐसा ही है? जस्टिस नागरत्ना ने आगे कहा कि उसे बाहर फेंको, हटाओ उसे। यह कैसे हो सकता है? इस दौरान उन्होंने कोर्ट मास्टर से कहा कि प्लीज हटाओ उसे?


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले


बता दें कि कोर्ट में पहले भी कई बार ऐसी नाराजगी जजों की ओर से सामने आ चुकी है। एक बार 2020 में एक वकील बिना शर्ट के वीसी में शामिल हो गया था। इसके बाद जज भड़क उठे। जज एल नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि ये कैसा व्यवहार है? 2020 में कोरोना के कारण लंबे समय तक कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई होती थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.