खाना खाकर घर से निकला युवक, धोखे से बिजली खंभे पर रख दिया हाथ, करंट लगने से मौत
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर में सोमवार की देर शाम करंट लगने से 38 वर्षीय युवक अमन की मौत हो गई। वह देर शाम खाना खाकर घर के बाहर निकला था। उसके दरवाजे पर ही बिजली के खंभे में करंट आ रहा था।
अचानक धोखे में उसने खंभे पर ही हाथ रखा दिया, जिससे उसे बिजली का करंट लग गया। परिवारवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ग्राम पापड़ हमजापुर निवासी अमन पुत्र शिवराज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक उनके घर के दरवाजे पर बिजली का खंभा लगा है। पिछले कई दिन से हो रही बारिश की वजह से खंभे में बिजली का करंट उतर आया।
धोखे से खंभे पर रख दिया था हाथ
सोमवार देर शाम अमन घर से खाना खाकर निकला था। उसे जानकारी नहीं थी कि बिजली के खंभे में करंट आ रहा है। वह अपने घर के दरवाजे पर जाकर खड़ा हो गया और धोखे में खंभे पर हाथ रख दिया, जिससे बिजली के करंट ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक बेहोश होकर वहीं गिर गया। यह देखकर परिवार वाले बाहर निकल आए।
उन्होंने डंडे के सहारे युवक को खंभे से अलग किया। उसके बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। युवक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।