Header Google Ads

महाराष्ट्र- लाडली बहन योजना नहीं होगी बंद

महाराष्ट्र- लाडली बहन योजना नहीं होगी बंद


मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना पर सरकार ने साफ किया की ये योजना बंद नही होनेवाली है। इसके साथ ही सरकार ने साफ किया की किसान परिवारों को मिलने वाली सहायता भी जारी रहेगी। (Maharashtra Ladli Behan Yojana will not be stopped)


किसानो को मिलती रहेगी मदद


किसानों की आत्महत्या के मामले में उनके परिवारों को मदद कहीं भी नहीं रोकी गई है। इस मद में पर्याप्त प्रावधान उपलब्ध है। हालाँकि जब कोई प्रावधान नहीं होता है, तो इस असुविधा से बचने के लिए माइनस अथॉरिटी सुविधा का उपयोग किया जाता है।


1 करोड़ 59 लाख बहनों को 4787 करोड़ का आवंटन


राज्य कैबिनेट की बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत दो चरणों यानी जुलाई और अगस्त में अब तक 1 करोड़ 59 लाख बहनों को 4787 करोड़ का लाभ दिया गया है।जुलाई और अगस्त की कुल 3 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में जमा कर दी गयी है।


इस योजना का लक्ष्य ढाई करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना है, इसलिए मुख्यमंत्री ने आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2024 तक जारी रखने का निर्देश दिया। नवी मुंबई में आवेदन पत्र भरते समय हुई गड़बड़ी के लिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किए जाने की भी जानकारी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.