Header Google Ads

महाविकास आघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 31 उम्मीदवार हुए फाइनल, चौधरी-फातर्पेकर की कटिंग?

महाविकास आघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 31 उम्मीदवार हुए फाइनल, चौधरी-फातर्पेकर की कटिंग?

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां सीटों को लेकर बंटवारे की होड़ में लग गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) में भले ही अभी तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है लेकिन मविआ में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने 31 उम्मीदवार तय कर लिए हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे अगले दो से तीन दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों का दावा है कि पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों को तैयारियों में जुटने का साफ निर्देश दे दिया है। कुछ को ए-बी फॉर्म भी ले जाने के लिए कहा गया है।


चौधरी-फातर्पेकर का कटेगा पत्ता?


हालांकि, इस दौरान यह भी जानकारी सामने आ सकती है कि शिवसेना में विभाजन के दौरान उद्धव का साथ देनेवाले विधानसभा में पार्टी के गुट नेता अजय चौधरी तथा चेंबूर के विधायक प्रकाश फातर्पेकर का टिकट कट सकता है।


शिवसेना उद्धव गुट ने अपने विधायकों वाली सीटों में से 31 सीटों पर अपने मौजूदा विधायकों, पूर्व सांसदों एवं अन्य निष्ठावानों को उम्मीदवारी देने का निर्णय कर लिया है। गुरुवार की रात उद्धव के निवास ‘मातोश्री’ पर इन संभावित उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई थी।


बैठक में नहीं किया शामिल


बताया जा रहा है कि बैठक में विधायक अजय चौधरी और प्रकाश फातर्पेकर को नहीं बुलाया गया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों विधायकों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है। अजय चौधरी के क्षेत्र में सुधीर साल्वी को उम्मीदवारी मिल सकती है।


विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव गुट के संभावित 31 उम्मीदवार


1) आदित्य ठाकरे- वर्ली

2) सुनील राऊत- विक्रोली

3) सुनील प्रभु- दिंडोशी

4) ऋतुजा लटके- अंधेरी-पूर्व

5) वरुण सरदेसाई- बांद्रा-पूर्व

6) रमेश कोरगांवकर- भांडुप-पश्चिम

7) संजय पोतनिस- कालीना

8) विनोद घोसालकर / तेजस्वी घोसालकर- दहिसर


राज्य में अन्य उम्मीदवार


9) भास्कर जाधव- गुहागर

10) कैलास पाटिल- धाराशिव

11) उदय सिंह राजपूत- कन्नड़

12) राहुल पाटिल- परभणी

13) राजन साल्वी- राजापुर

14) वैभव नाईक- कुडाल

15) नितिन देशमुख- बालापुर

16) शंकरराव गडाख- नेवासा

17) स्नेहल जगताप- महाड निर्वाचन क्षेत्र

18) सुधाकर बडगुजर- नासिक पश्चिम

19) अद्वया डायमंड्स- मालेगांव आउटर

20) नितिन सावंत- कर्जत निर्वाचन क्षेत्र

21) अनिल कदम- निफाड

22) दीपेश म्हात्रे- डोंबिवली

23)सुभाष भोईर- कल्याण ग्रामीण

24) मनोहर भोईर- उरण

25) किशनचंद तनवानी- छत्रपति संभाजीनगर सेंट्रल

26) राजू शिंदे- छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम

27) दिनेश परदेशी- वैजापुर निर्वाचन क्षेत्र

28) कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र- उदय सिंह राजपूत

29) सुरेश बुनकर- सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र

30) राजन तेली- सावंतवाड़ी

31) दीपक अबा सालुंखे- सांगोला।


वरुण की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नाराज


गौरतलब हो कि सीटों के बंटवारे पर सहमति के बगैर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व विभाग प्रमुख अनिल परब ने वरुण सरदेसाई को पार्टा का बांद्रा-पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उद्धव गुट के एकतरफा ऐलान से कांग्रेस बिदक गई है।


बांद्रा-पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर कांग्रेस अपना दावा ठोक रही है। क्योंकि यहां से 2019 में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी चुनाव जीते थे। जीशान अब अजीत के खेमे में जा चुके हैं। ऐसे में मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक भाई जगताप, प्रवक्ता सचिन सावंत, अर्जुन सिंह सहित दर्जन भर लोग यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.