'5 हजार शूटर तैयार, जेल में घुसकर मारूंगा', लॉरेंस बिश्नोई को किसने दी खुलेआम धमकी
यूपी के रायबरेली के शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है. उसने वीडियो में कहा है कि अगर सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं.
युवक ने 37 सेकंड के वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वीडियो में नजर आ रहा युवक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. ABP न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो में युवक कह रहा है, "सुन लॉरेंस बिश्नोई यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में तैयार हैं, तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं."
इस वीडियो में वो आगे कहते हैं, "न तो तुम्हारी खैर है और न ही तुम्हारे शूटरों की. एक भी शूटर बॉम्बे से बचकर नहीं जा पाएगा."
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि यह युवक इस समय मुंबई में ही है और यहीं से वीडियो अपलोड किया गया है.
मुंबई में भी FIR दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.