Header Google Ads

क्या ठनेगी रार? कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को दिया बड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता ने थामा 'हाथ'

क्या ठनेगी रार? कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को दिया बड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता ने थामा 'हाथ'


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट शेयरिंग का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. कांग्रेस और शिवसेना के बीच कई सीटों पर तालमेल नहीं बैठ रहा है.


इस बीच कांग्रेस ने शिवसेना-यूबीटी को बड़ा झटका दिया है. बीती शाम शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता किशोर कन्हेरे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.


उद्धव ठाकरे के लिए ये कदम जले पर नमक छिड़कने जैसा है. एक तरफ सीट बंटवारे का विवाद है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस उनके नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा रही है और पार्टी के नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उद्धव ठाकरे कांग्रेस की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.


मुंबई में एक बार फिर हलचल तेज


शिवसेना UBT सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीट बंटवारे पर कांग्रेस के रवैए से उद्धव ठाकरे काफी नाराज हैं. उद्धव ने मातोश्री में एक बैठक बुलाई उसके बाद शरद पवार को सीक्रेट संदेश भेजकर कांग्रेस आलाकमान से बात करने को कहा है. पवार ने कांग्रेस आलाकमान से बात भी की, लेकिन देर रात तक कोई फाइनल नतीजा नहीं निकला.


उद्धव ठाकरे कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने CEC की बैठक ही टाल दी. कांग्रेस भी उद्धव ठाकरे के अगले कदम का इंतजार करती रही. कांग्रेस की बैठक रद्द होते ही मुंबई में एक बार फिर हलचल तेज हो गई. अनिल देसाई, अनिल देशमुख और नसीम खान ने आनन फानन में MVA की बैठक बुलाई और सीटों पर चर्चा की.


एमवीए नेताओं का दावा, कोई विवाद नहीं


वहीं, NCP शरद गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि कोई विवाद नहीं है. शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और NCP फिर साथ बैठेंगे और सब कुछ तय करेंगे. बीजेपी ने जब से 99 उम्मीदवारों ऐलान किया है तब से MVA में हलचल तेज है. नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों के ऐलान में अब ज्यादा देर करना ठीक नहीं है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.