Header Google Ads

जैकलीन के बॉयफ्रेंड महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा करण जौहर को ऑफर, बोला 'धर्मा प्रोडक्‍शंस खरीदना चाहता हूं..'

जैकलीन के बॉयफ्रेंड महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा करण जौहर को ऑफर, बोला 'धर्मा प्रोडक्‍शंस खरीदना चाहता हूं..'


मुंबई : 200 करोड़ रुपये का जबरन वसूली रैकेट चलाने के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिससे बॉलीवुड में खलबली मची हुई है।


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, महाठग जैकलीन के बॉयफ्रेंड सुकेश ने करण जौहर को चिट्ठी लिखकर धर्मा प्रोडक्शन में 50-70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दिया है। चंद्रशेखर ने कथित तौर पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ भेजा, जहां पर वो फिलहाल अपनी सजा काट रहा है। उसने ये चिट्ठी अनंतम लीगल नाम की एक कानूनी फर्म के जरिए भेजी है।


सुकेश की पीआर टीम ने भेजी चिट्ठी


सुकेश की पीआर टीम ने एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें कहा गया है, “सुकेश आपकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा हासिल करना चाहता है। चिट्ठी में ये भी लिखा गया कि अगर शर्तें स्वीकार कर ली जाती हैं, तो 48 घंटों के भीतर उन्हें उनके पैसे भी मिल जाएंगे। कथित पत्र के अनुसार, सुकेश के वित्तीय सलाहकार ने ठग को बताया था कि धर्मा प्रोडक्शंस निवेश चाहता है और सुकेश की कंपनी एलएस होल्डिंग्स कंपनी की मदद करना चाहती है।


सुकेश ने रखी ये शर्तें


तिहाड़ जेल से आई सुकेश की यह चिट्ठी तब सामने आई है, जब दार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्‍शंस के साथ धर्मा प्रोडक्‍शंस की डील पक्की हो गई। इसके तहत 1000 करोड़ रुपये में धर्मा की करीब 50% के शेयर खरीद रहे हैं। बताया जा रहा है कि डील के बाद भी करण जौहर ही कपंनी के एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन और अपूर्व मेहता CEO रहेंगे। वहीं, सुकेश ने करण की कंपनी के 50-70 फीसदी शेयर्स खरीदने का ऑफर दिया था।

6300 करोड़ का सालाना कारोबार करता है सुकेश


सुकेश ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, अंतरराष्ट्रीय मामले, हॉस्‍पिटैलिटी और लाइजनिंग में उसकी कंपनी का सालाना बिजनेस 6300 करोड़ रुपए के करीब है। साथ ही उसकी एलएस होल्डिंग्स के पास फिल्म प्रोडक्‍शन और फाइनेंस कंपनियां भी हैं। उसने आगे कहा कि मेरी ‘एलएस फिल्म कॉर्प नाम की कंपनी अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों की फंडिंग कर चुकी है।’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.