1 नवंबर के सुबह-सुबह ही लगा बड़ा झटका! आज से ही महंगा हो गया LPG सिलेंडर, चेक करें नई दरें
LPG Price Hike in Hindi: दिवाली के साथ ही नए साल की शुरुआत हो गई है. सम्वत् 2081 की शुरुआत हो गई है. लेकिन नए साल पर देशवासियों को बड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
नए दरें महीने की पहली तारीख से ही लागू हो गई हैं. इसके तहत OMCs ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को महंगा कर दिया है. साथ ही जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया गया है.
नवंबर में भी बढ़ा सिलेंडर की कीमत
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर को लगातार तीसरे महीने महंगा किया है. 1 अक्टूबर को भी 48.50 रुपए दाम बढ़ाए थे. इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जेट फ्यूल के रेट्स में बढ़ोतरी से ग्राहकों को हवाई सफर महंगा पड़ सकता है, जोकि एयरलाइन कंपनियों के हाथ में है.
आज से लागू नए रेट्स
देश में 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के भाव बढ़ गए हैं. क्योंकि HPCL, BPCL और IOCL ने शुक्रवार को सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपए का इजाफा किया है. हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई दरें आज शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं. 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर चारों मेट्रो सिटीज में सबसे महंगा चेन्नई में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता मुंबई में है.
मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर के दाम
शहर कीमत (₹/सिलेंडर)
दिल्ली 1802
कोलकाता 1911.50
मुंबई 1754.50
चेन्नई 1964.50
मेट्रो सिटी में 14KG सिलेंडर का रेट
दिल्ली 803
कोलकाता 829
मुंबई 802.50
चेन्नई 818.50
नवंबर में महंगा हुआ जेट फ्यूल
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने बड़ा झटका देते हुए जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया है. इसके तहत नवंबर की पहली तारीख को कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ATF की कीमतें 1 नवंबर इसे 3000 रुपए प्रति किलो लीटर तक बढ़ा दी है. इससे पहले अक्टूबर और सितंबर में कीमतों में कटौती की गई थी.
मेट्रो शहरों में ATF प्राइस
शहर कीमत (रुपए/KL)
दिल्ली 90,538.72
कोलकाता 93,392.79
मुंबई 84,642.91
चेन्नई 93,957.10