मुंबई में चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर... विदेशी लोगों को देते थे फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा, 19 गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने दो अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया है, जो विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे. पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कॉल सेंटर के मालिक, पांच टीम लीडर, सेल्स मैनेजर और ऑपरेटर शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी विदेशी निवेशकों को फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में निवेश के नाम पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर ठगी करते थे.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मुंबई के अंधेरी ईस्ट के जेबी नगर और कांदिवली वेस्ट इलाकों में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से जानकारी हासिल की और फिर छापेमारी कर दी. इस दौरान मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों से फोन पर संपर्क करते थे और उन्हें बेहतर रिटर्न का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के लिए कहते थे. धोखाधड़ी का तरीका यह था कि निवेश करने पर बड़ी राशि का फायदा कराने का झूठा आश्वासन दिया जाता था. कई विदेशी लोग इनकी चाल में फंस जाते थे.
जांच अधिकारियों ने बताया कि ठगी में शामिल टीम लीडर और ऑपरेटर विदेशी लोगों के साथ पेशेवर तरीके से बातचीत करते थे और उनका विश्वास जीतने की कोशिश करते थे. पुलिस ने इन दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि इन कॉल सेंटरों से जुड़े कुछ और लोग भी इस गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए भी काम कर रही है.