Header Google Ads

एक नवंबर से बदल रहा नियम, राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सिर्फ इतना गेहूं-चावल

एक नवंबर से बदल रहा नियम, राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सिर्फ इतना गेहूं-चावल

Ration Card: राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्युमेंट है जिससे कई गरीब परिवारों के चूल्हे जल रहे हैं. सरकार हर महीने गरीब लोगों को मुफ्त अनाज वितरित करती है. इसके लिए राशन कार्ड का आधार कार्ड से जोड़ना और ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है.


इसके लिए आप किसी भी नजदीकी अनाज वितरण केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. लेकिन सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्नों को लेकर 1 नवंबर से कुछ बदलाव करने जा रही है, जो कि आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं क्या बदलाव होने जा रहे हैं राशन को लेकर 1 नवंबर से.

1 नवंबर से बदल जाएगी खादान्नों की मात्रा

एक नवंबर से सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्य पदार्थों की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने जा रही है. अभी तक राशन की दुकान पर अनाज बराबर मात्रा में न मिलकर के अलग अलग मात्रा में मिला करता था. लेकिन अब सरकार 1 नवंबर से नई व्यवस्था लाने जा रही है, जिसके चलते पहले मिलने वाले तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं के बदले अब ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेंगे. सरकार इस बड़े बदलाव को लेकर अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव करने जा रही है.

गेहूं की मात्रा बढ़ाकर चावल की मात्रा घटाई

पहले अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करते थे. लेकिन अब सरकार इसके बजाए 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं देने जा रही है. साफ है कि सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी है. राशन की दोनों योजनाओं में सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा ज्यादा कर दी है. राशन की दुकान वालों के अनुसार सरकार ने नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं जिन्हें 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाना है.

नवंबर के महीने में जब भी राशन बांटा जाएगा तो नई व्यवस्था के तहत ही बांटा जाएगा, जिससे कि राशन कार्ड धारकों को राहत मिलेगी. वहीं सरकार सभी सस्ते गल्ले की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण करती है. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर ई-केवाईसी कराएं और मुफ्त राशन का लाभ उठाएं. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.