Header Google Ads

जिहाद के बदले जिहाद! मुसलमानों की एकता को फुस्स करेंगे साधु संत, वोटिंग से पहले कर दिया बड़ा खेल

जिहाद के बदले जिहाद! मुसलमानों की एकता को फुस्स करेंगे साधु संत, वोटिंग से पहले कर दिया बड़ा खेल

मुंबई/रांची: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड की 12 जिलों की 38 सीटों पर कल वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले दोनों राज्यों में सियासी सरगर्मी काफी तेज है। मुस्लिम उलेमाओं ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल करने के लिए वोट जिहाद की अपील की है।

दोनों राज्यों में सभी मुस्लिमों को भाजपा को हराने के लिए वोट देने को कहा गया है। मुस्लिम उलेमाओं की एकता को फुस्स करने के लिए हिन्दू धर्म गुरु सामने आ गए हैं।


आप भी करो वोट जिहाद


हिंदू साधु संतों ने भी वोट जिहाद की अपील की है। सनातनियों को भी कहा गया है कि जैसे मुसलमान एक होकर वोट करते हैं आप भी कीजिए। वो लोग एक विशेष पार्टी को वोट दे रहे हैं, वैसे भी आप सब एक हो जाइये। हमारे हिन्दुओं को भी उसी को वोट देना चाहिए, जो सनातन धर्म का उद्धार करे। हमारे यहां भी वोट जिहाद जरूरी है। भारत के कल्याण के लिए वोट जिहाद करे। हम घर-घर जाकर अपने लोगों से अपील करेंगे कि एक मुश्त होकर वोट जिहाद करें।


जीतने न पाए राष्ट्रविरोधी


अयोध्या के संत राजू दास ने कहा कि मुस्लिम उलेमा वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। जिस प्रकार से मुल्ले, मदरसा सब इस प्रयास में लगे हैं कि हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोग चुनाव हार जाए, राष्ट्रविरोधी चुनाव जीत जाए। यही वजह है कि धर्मगुरुओं को आगे आना पड़ा है कि इस वोट जिहाद का तोड़ निकाला जाए। बता दें कि मुस्लिम उलेमाओं ने 17 सूत्री मांग को लेकर महाविकास अघाड़ी को वोट देने का फैसला किया है, जिसमें मुस्लिमों को 10 फीसदी आरक्षण भी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.