Header Google Ads

टिकट लेकर ट्रेन में हुए सवार, अचानक मची कोच में भगदड़, जंगल में थम गए पहिए, वजह परेशान करने वाली, आप भी जानें

टिकट लेकर ट्रेन में हुए सवार, अचानक मची कोच में भगदड़, जंगल में थम गए पहिए, वजह परेशान करने वाली, आप भी जानें

आगरा. आगरा स्‍टेशन पार करने के बाद ट्रेन अपनी स्‍पीड से दौड़ रही थी. कोई सो रहा था, कोई बैठा और कोई मोबाइल में गेम खेल रहा था. अचानक कोच में भगदड़ मच गयी. उसी दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी.


जंगल में ट्रेन खड़ी होते ही यात्री नीचे कूदने लगे. इन यात्रियों को भी आरपीएफ और टीटी ने पकड़ा और जुर्माना लगाया. इनमें कई ऐसे यात्री थे, जिन्‍होंने टिकट लिया था, आखिर इन्‍हें क्‍यों कूदना पड़ा. जानें.


आगरा मंडल में टिकट चेकिंग में एक माह में 1.73 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला गया है. बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज के खिलाफ अभियान चलाया गया. इससे न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि रेलवे अपनी आय बढ़ा रहा है. उसे राजस्‍व में भी इजाफा हो रहा है.


मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर 2024 में बिना टिकट 16368 मामलों पर 98.86 लाख रुपये, अनियमित टिकट 15826 मामलों पर 73.60 लाख, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 27 मामलों पर 36160 रुपये जुर्माना लगाया गया, जिनसे कुल 32221 मामले दर्ज किए, और इनसे 1.73 करोड़ पेनाल्‍टी वसूली गयी.


यह रही वजह


बिना टिकट यात्रा और अनियमित टिकट ( टिकट किसी श्रेणी का और सफर किसी श्रेणी से) से यात्रा करने की संख्‍या में थोड़ा बहुत ही फर्क है. लोग जनरल क्‍लास का टिकट रिजर्व कोच में सवार रहे हैं. ऐसे ही मामले में टीटी जांच के लिए कोच में चढ़े तो टीटी को देखकर भगदड़ मच गयी. किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी. इसमें तमाम ऐसे यात्री सवार थे, जो जनरल टिकट लेकर रिजर्व कोच में यात्रा कर रहे थे. यात्री जैसे ही नीचे उतारे टीटी और आरपीएफ ने पकड़ लिया और उन सभी पर कार्रवाई करते हुए पेनाल्‍टी लगा दी.

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसर रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री ट्रेनों में नियमित रूप से सघन टिकट जांच कराई जा रही है, ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.