Header Google Ads

Mira Bhaindar: महाराष्‍ट्र चुनाव की VIP सीट मीरा भायंदर, निर्दलीय MLA गीता जैन ने बिगाड़ा BJP-कांग्रेस का गणित

Mira Bhaindar: महाराष्‍ट्र चुनाव की VIP सीट मीरा भायंदर, निर्दलीय MLA गीता जैन ने बिगाड़ा BJP-कांग्रेस का गणित

Mira Bhayandar Assembly Elections 2024: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मीरा भायंदर सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक हैं, क्‍योंकि पहली महायुति गठबंधन में सीट बंटवारा और उसके बाद भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान ने मीरा भायंदर सीट को भी चर्चा में ला दिया।



महाराष्‍ट्र में संभवतया मीरा भायंदर इकलौती ऐसी विधानसभा क्षेत्र है, जो तीन तरफ समुद्री खाड़ी से घिरा है। इसके एक तरफ मायानगरी मुंबई की चकाचौंध व दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह जिला ठाणे से सटा है। यह पहले बेलापुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्‍सा हुआ करता था। 2009 में परिसीमन के बाद खुद विधानसभा क्षेत्र बन गया। 


मीरा भायंदर चुनाव 2024 उम्‍मीदवार


मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव 2024 के मैदान में कुल 17 उम्‍मीदवार हैं। इनमें महायुति गठबंधन से भाजपा उम्‍मीदवार नरेंद्र मेहता और महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुजफ्फर हुसैन को मौजूदा निर्दलीय विधायक गीता भरत जैन कड़ी टक्‍कर दे रही है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा।


मीरा भायंदर चुनाव परिणाम व मतदाता


साल 2024 के मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव में कुल 507542 मतदाता हैं। इनमें 2 लाख 66 हजार 236 पुरुष व 2 लाख 41 हजार 213 महिला व 93 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। साल 2019 के मीरा मायंदर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवार गीता जैन ने 79575, भाजपा के नरेंद्र मेहता ने 64049 और कांग्रेस के मुजफ्फर हुसैन ने 55939 वोट हासिल किए थे। गीता जैन ने 15526 वोटों से जीत हासिल की थी।


मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र इतिहास


साल 2009 में परिसीमन के बाद स्‍वतंत्र विधानसभा क्षेत्र बने मीरा भायंदर से पहली बार विधायक बनने का गौरव राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गिल्‍बर्ट मेंडोंसा को हासिल हुआ। उस समय राकांपा और कांग्रेस में गठबंधन था। इनसे पहले गणेश नाईक, सीताराम भोईर, जर्नादन गौरी इस इलाके से विधायक चुने जा चुके हैं।


मीरा भायंदर में चुनावी मुद्दे


महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में चर्चित सीट मीरा भायंदर में डंपिंड ग्राउंड, पर्यापत पेजयल, कॉलेज, इमारतों की डीम्‍ड कन्‍वेंस व रीडेवलपमेंट, एस्‍टेट इन्‍वेंस्‍टमेंट कंपनी हटाने, कलस्‍टर, पर्याप्‍त व बेहतरनी उपचार सुविधा, विश्‍वविद्यालय, रोजगार और उद्योग शामिल हैं।


मीरा भायंदर चुनाव में सियासी समीकरण


मीरा भायंदर के विधानसभा चुनावों में हिंदीभाषी मतदाता निर्यायक की भूमिका में रहते हैं। यहां 27 प्रतिशत राजस्‍थानी और गुजराती मतदाता हैं। इनके अलावा उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और बिहार के मतदाताओं की संख्‍या करीब 26 फीसदी है। देखा जाए तो हिंदीभाषी कुल मतदाता 51 फीसदी हैं। वहीं, 10 प्रतिशत मराठी, 16 प्रतिशत मुस्लिम, 5 प्रतिशत क्रिश्चियन, 14 प्रतिशत बंगाली, दक्षिण भारतीय और सिंधी पंजाबी मतदाता हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.