सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'अंतिम' (Antim) में अपने जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी मस्कुलर फिजीक और धाकड़ अपीयरेंस के लिए जाने जाते हैं. दबंग खान (Dabangg Khan) की आवाज और पर्सनैलिटी का वजन ही बता देता है कि उनका डेली रूटीन कैसा रहता होगा. सलमान खान (Salman Khan) अपना जिम वर्कआउट कभी मिस नहीं करते और डायट को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं.
भूख लगने पर सब भूल जाते हैं सलमान
लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि भूख लगने पर सलमान खान (Salman Khan) डायट से जुड़े सारे नियम भूल जाते हैं तो? जी हां, एक बार सलमान खान (Salman Khan) ये काम भी कर चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मराठा मंदिर के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई (Manoj Desai) ने इस बारे में खुलकर बातचीत की.
एक बार में तीन समौसे खा गए सलमान
उन्होंने बताया, 'सलमान खान (Salman Khan) और मेरी बातचीत उस वक्त हुई थी जब वह जियो वर्ल्ड ड्राइव के लिए जा रहे थे. ये अच्छा रहा कि बाद में वो गेटी गैलेक्सी आ गए. आयुष और उन्होंने दरवाजा खोला. मजेदार बात ये थी कि वो बहुत भूखे थे. उन्होंने हमारी कैंटीन से तीन समौसे खाए. उन्हें ऐसा करते देखकर बहुत अच्छा लगा.'
अंतिम में दिखाएंगे जबरदस्त एक्शनबता दें कि सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'अंतिम' (Antim) में अपने जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) निगेटिव रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे. फिल्म में दोनों की जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है और इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है.
0 Comments