Header Google Ads

अब सिर्फ 1400 रुपये में होगी हवाई यात्रा! फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया

Indigo Offer: अब सस्ते में देश घूमने का मौका मिल रहा है. एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo Offer) ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है.



अब आप बेहद सस्ते में देश की खूबसूरत जगहें घूम सकते हैं. इतना ही नहीं, अब एक जगह से दूसरे जगह फ्लाइट से जाना भी आसान हो जाएगा. दरअसल, एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo Offer) ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है. इसके साथ ही इंडिगो ने कहा है कि हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है.’

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने दी जानकारी 

एयरलाइन कंपनी इंडिगो का कहना है कि सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा. इससे यात्रियों को घूमने की प्लानिंग में भी सहूलियत होगी.

इससे पहले एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ (Shillong to Dibrugarh) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) की शुरुआत की है. इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है.

ऐसे करें बुकिंग?

अगर आप भी सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा, यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

12 घंटे का सफर सिर्फ 75 मिनट में 

आपको बता दें परिवहन के किसी भी सीधे साधन की अनुपलब्धता के कारण, लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन द्वारा 12 घंटे की लंबी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब केवल 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर जा सकेगा

लिस्ट में चेक करें किन शहरों का कितना है किराया

- जम्मू से लेह – 1854 रुपये
- लेह से जम्मू – 2946 रुपये
- इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
- जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये
- प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
- इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
- लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
- नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.