टहलने निकले देखा तो पुलिस को दी खबर
घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। सड़क किनारे से गुजर रहे लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे जीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंचे इंडिया वन एटीएम के एक कर्मी ने जानकारी दी कि कल यानी शनिवार को ही एटीएम के चेस्ट में 21 लाख रुपये डाले गए थे। रुपयों की निकासी नहीं हुई थी। हालांकि कितने रुपयों की चोरी की गई है, इसकी पुष्ट जानकरी पटना से एटीएम का मेंटेनेंस कार्य देखने वाले कर्मी जब आएंगे, तो स्पष्ट हो पायेगा। चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी है। बता दें कि यह एटीएम मुख्य पथ पर ही स्थित है।
लूट की घटना को बीते दो माह, नहीं हो सकी गिरफ्तारी
इधर, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल-बडऱम नहर पुल के पास 11 अक्टूबर को 1:30 बजे दिन में बाइक सवार तीन लुटेरों ने सीएसपी संचालिका से 1 लाख रुपये नगदी व मोबाइल की छिनतई के मामले में गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। इस मामले में सीएसपी संचालिका महुवल बाजार निवासी राजेश कुमार की पुत्री सुंदरी कुमारी ने थाने में आवेदन देते हुए तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
लेकिन घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी मामले में किसी बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई। पुलिस इस मामले में किसी संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं कर पाई। इस कारण यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। मामले में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जल्द ही कांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments