Header Google Ads

अब बेस्ट बस भी हुई डिजिटल, टिकट और पास उपलब्ध होंगे ऑनलाइन !


 बेस्ट बस ( BEST BUS) ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल सेवा की शुरुआत की है। बेस्ट प्रशासन ने यात्रियों को डिजिटल सुविधा देने के लिए चलो एप के साथ साझीदारी की है, जिसके बाद अब बेस्ट बसों की टिकट और पास को चलो एप के जरीए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगवलार को इस सेवा का अनावरण किया। चलो एप( CHALO APP) के जरीए टिकट और पास तो ऑनलाइन मिलेंगे ही इसके साथ ही बसो की लाइव ट्रैकिंग की भी जानकारी दी जाएगी। चलो एक के जरिए बसों से जुड़े सभी रूट, नए बनाये जाने वाले मार्ग, समय-सारिणी, किराया, सुविधाओं के अलावा बसों से संबंधित आयोजित किए जाने वाले इवेंट आदि की पूरी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी।


कैसे करें एप डाउनलोड

एप को डाउनलोड करने के लिए स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां से BCLL का 'चलो' एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा । एप में लॉगिन के बाद आपको मुंबई शहर चुनना होगा। शहर चुनने के बाद आपको बेस्ट का विकल्प दिखेगा, जिसे आपको सेलेक्ट करना पड़ेगा। इस पूरी प्रक्रिया में महज 15 मिनट का समय लगेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.