Header Google Ads

हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत


बुधवार तड़के जयपुर से कानपुर देहात जा रही कार अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में मां-बेटी और कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कार को काटकर तीनों शवों को बाहर निकाला।

घटना सुबह लगभग चार बजे बाबा की शाला के पास की है। रसूलाबाद (कानपुर देहात) के गांव भवानीपुर निवासी आशा देवी (50) पत्नी शिवकरन अपने पड़ोसी ललित कुमार उत्तम (32) पुत्र अयोध्या प्रसाद मूल निवासी चिल्ली थाना कोड़ा जहानाबाद, फतेहपुर की वैगन आर कार से बेटी हेमा पत्नी सुमित की जयपुर स्थित ससुराल गई थी। वापसी में हेमा को लेकर तीनों मंगलवार रात करीब 8.30 बजे रवाना हुए थे। कार कानपुर स्थित प्राइवेट कंपनी में एरिया मैनेजर ललित कुमार चला रहे थे। सिरसागंज में हाईवे पर बाबा की शाला के पास कार को किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। 


इससे अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। मौके पर मौजूद वाहन चालकों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। कार में मिले आधार कार्ड से तीनों शवों की शिनाख्त के बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों के स्वजन पहले थाना सिरसागंज और शाम को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह ने बताया कि मृतक ललित के बहनोई कुलदीप कुमार निवासी सागरपुरी नौबस्ता कानपुर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.