Header Google Ads

whatsapp पर होगी वैक्सीन की बुकिंग, इस आसान तरीके से बुक करें स्लॉट

WhatsApp आज के दौर में हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स लाकर लोगों को हैरान करता रहता है। अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सेहत का ध्यान रखते हुए एक और नई सर्विस लेकर आया है। यह सर्विस कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी। दरअसल अब आप  व्हाटसऐप की मदद से वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप ने मंगलवार को बताया कि MyGov Corona Helpdesk का यूज कर अब उपयोगकर्ता अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे और साथ ही अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं व्हाट्सऐप के जरिए वैक्सीन बुक करने का तरीका

बता दें कि 5अगस्त को, MyGov और WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैटबॉट से वैक्सीन सर्टिफिकेट  डाउनलोड करने की सर्विस शुरू की थी और अब तक, पूरे देश में 32लाख उपयोगकर्ता आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं। WhatsApp ने पिछले साल ही चैटबॉक्स के जरिए कोरोना के बारे में फैल रही गलत जानकारी को हटाने की कोशिश शुरू की थी।

ऐसे बुक करें वैक्सीन का स्लाट

सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट से संपर्क करने के लिए आपको अपने फोन पर +91 9013151515नंबर सेव करना होगा।इसके बाद "बुक स्लॉट" टाइप करके चैट शुरू करें और इसे सेव किए नंबर पर भेजें।

इसके बाद आपके मोबाइल फोन नंबर पर छह अंकों का वन-टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा। वो डाल दें.अब आपको पिनकोड और टीके के प्रकार के आधार पर एक पसंदीदा डेट और लोकेशन चुननी होगी।

डेट और लोकेशन चुनने के बाद आपको अपने पास के सेंटर के ऑप्शन मिलेंगे अपनी मर्जी से वैक्सीन अपॉइंटमेंट सेंटर चुन लें और अपना वैक्सीन स्लॉट आसानी से बुक कर लें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.