Header Google Ads

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस; 8 लोगों की मौत

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है. बीते 24 घंटे में राज्य में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है.

पूरे देश में एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के मामले तेजी से बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Update) में अचानक बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (Delhi Corona Death) भी हुई है. 

बीते 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसद पर पहुंच  गई है. वहीं, आज आए कोरोना के नए मामलों के बाद दिल्ली में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,307 हो गई है.

बीते 24 घंटे में 89,742 लोगों ने कराया टेस्ट

वहीं, इस दौरान 2,239 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में 89,742 (72,145 आरटीपीसीआर और 17,597 एंटीजेन टेस्ट) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मौजूद 10474 अस्पतालों में से 782 अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 782 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.