पीड़िता का कहना है कि वो दलित समाज से है। जबकि उसका पति सुनार जाति से है और गुजरात का नामचीन कारोबारी है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी पति उससे हैवानियत भरा व्यवहार करता था, उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता की शिकायत के बाद ही पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया था और मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया।
पत्नी ने बीते दिनों इंदौर के महिला थाने में पति के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था। पीड़िता के मुताबिक 28 अक्टूबर 2021 को उसकी शादी हुई थी और पहली रात से ही उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। इतना ही नहीं इस दौरान वो अपनी नकली दांतों से उसके निजी और अंदरूनी अंगों पर भी हमला करता है।
पीड़िता की शिकायत पर इंदौर के महिला थाने में मामला दर्ज कई गई और उसकी मेडिकल जांच भी करवाया गया। मेडिकल जांच में महिला के निजी और अंदरूनी अंगों में घावों की पुष्टि हुई है। सारे तथ्यों और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
0 Comments