Header Google Ads

महाराष्ट्र में कड़े नियमो के बीच अपने अपने गांव लौटने लगे मजदूर

राज्य में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए महाराष्ट्र(Maharashtra corona virus) सरकार ने कई तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की है। सरकार के नए प्रतिबंध लगाने के बाद अब एक बार फिर से मजदूर वर्ग अपने अपने गांव का रुख करने लगे है।मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर जमने लगे है।


मजदूर फिर से अपने अपने गांव की ओर एक बार फिर से रुख कर रहे है।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।जिसे देखते हुए सरकार ने नए प्रतिबंध लगाए है।प्रतिबंध को देखते हुए अब मजदूरों में एक बार फिर से डर का माहौल देखने को मिल रहा है। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि फिलहाल यहां वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा है कि BKC जंबो कोविड सेंटर में अब भी 2500 बेड खाली हैं।


बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (iqbal singh chahal) ने एक मराठी चैनल से बातचीत में कहा कि एक दिन के भीतर मुंबई में 40 हजार से अधिक मामले सामने आ सकते हैं। लेकिन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मुंबई में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.