Taarak Mehta Ka Chhota Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एनिमेटेड अवतार में 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' के रूप में ओटीटी पर शुरू होने वाला है.
बच्चों के लिए खास है ये शो
अब 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' विशेष रूप से बच्चों के साथ-साथ परिवार के सभी लोगों को भी हंसाएगा. असित कुमार मोदी कहते हैं, 'यह साफ होता जा रहा है कि जब तक आपका कॉन्टेंट बढ़िया है, तब तक इसे हर रूप में पेश किया जा सकता है.'
बीते महीने मिली ये सफलता
असित ने आगे बताया, 'पिछले महीने, अमेजॉन ने अपने फायर टीवी डिवाइस पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को सबसे अधिक खोजा जाने वाला टीवी शो बताया. वहीं अब, शो का एनिमेटेड संस्करण, 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' नेटफ्लिक्स पर हमारे दर्शकों के लिए आने वाला है.'
टप्पू सेना के साथ दिखेंगे सभी किरदार
इस एनिमेटेड सीरीज में भी गोकुलधाम सोसायटी के सभी किरदार होंगे जिन्हें नए अवतार में देखा जाएगा. असित ने कहा, 'खुशी फैलाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमें खुशी है कि हमारे दर्शकों, विशेष रूप से बच्चों को ओटीटी के रूप में अच्छी तरह से तारक मेहता का छोटा चश्मा का आनंद मिलेगा.'
गोकुल धाम की है कहानी
आपको बता दें कि यह शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 साल से टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो में गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले परिवारों की कहानी दिखाई जाती है. इस सोसाइटी में देश के हर कोने से लोग आकर रहते हैं इसलिए इस सोसाइटी की ये कहानी पूरे देश में पसंद की जाती है. शो पहली बार साल 2008 में प्रसारित हुआ था.
0 Comments