Header Google Ads

War of Words: सवाल और जवाब के बीच फंस गए अजय देवगन और किच्चा सुदीप, ट्विटर जंग हो रही वायरल

 Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हर कोई इन दोनों सितारों की ट्विटर पर हुई बातचीत के बारे में बात कर रहा है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.


हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) पर तीखा कमेंट किया था. जिसके बाद इन दोनों की ट्विटर पर सिलसिलेवार बातचीत हुई. यहां तक कि साउथ एक्टर ने ट्विटर पर अपने बयान की सफाई भी दी. यहां जानिए ट्विटर पर इन दोनों सितारों ने क्या कहा और ये पूरा मामला क्या है.


जानिए क्या है मामला

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने एक वीडियो इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में इन्होंने कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है. एक्टर ने कहा था- 'पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनिया भर में देखी जा रही हैं.' किच्चा सुदीप का ये बयान काफी वायरल हो गया और मामला तूल पकड़ गया.


अजय देवगन का पहला ट्वीट

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का ये बयान एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक्टर ने ट्विटर पर लिखा- 'किच्चा सुदीप, मेरे भाई...आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी और हमेशा रहेगी. जन गण मन.' 

 

 

किच्चा सुदीप ने दी सफाई

अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप ने तुरंत जवाब दिया. किच्चा ने लिखा- 'सर मैं देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूं. इस टॉपिक को यहीं खत्म करना चाहता हूं. मैंने कहा कि यह लाइनें संदर्भ से पूरी तरह से अलग है. आपको हमेशा प्यार करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है जल्द मुलाकात होगी.'

 

 

लगातार किच्चा सुदीप ने किए ट्वीट

इसके बाद किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किए. अपने अगले ट्वीट में किच्चा सुदीप ने लिखा- 'हेलो अजय देवगन सर, उम्मीद करता हूं ये बात आप तक पहुंच गई होगी. जिस संदर्भ में मैंने कहा था वो लाइन पूरी तरह से अलग है. यह किसी को हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. मैं ऐसा क्यों करुंगा.'

 

 

हिंदी का सम्मान करता हूं

इसके बाद किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने ट्वीट किया- 'अजय सर आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए मैसेज को मैं समझ गया. केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.'

 

 

अजय देवगन ने किया ये रिप्लाई

किच्चा के इस ट्वीट के बाद अजय देवगन ने ट्वीट किया- 'आप दोस्त हैं. गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया. मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक ही माना है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा.'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.