
'मून नाइट' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का बज अभी लोगों के दिमाग से खत्म भी नहीं हुआ था कि अब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने दुनिया को अपने एक और नए कैरेक्टर की झलक दिखा दी है। मार्वल के फैंस उसकी कॉमेडी सीरीज 'शी-हल्क' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में उनकी बेसब्री का सम्मान करते हुए एमसीयू ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'शी-हल्क: अटॉर्नी एट लॉ' का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ही इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरी और अब यह वायरल हो रहा है।