
मध्य रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते डाउन हार्बर रूट की ट्रेन माहिम स्टेशन पर15 दिनों तक नहीं रुकेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पश्चिम रेलवे (WESTERN RAILWAY) गोरेगांव/अंधेरी/बांद्रा से शुरू होने वाली ट्रेनें कम से कम 15 दिनों तक हार्बर रूट पर माहिम स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
हालांकी पश्चिम रेलवे ( WESTERN RAILWAY) के इंजीनियर इस कदम से बचने की उम्मीद में एक विकल्प खोजने की कोशिश कर रहे हैं जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस समय बांद्रा/गोरेगांव-सीएसएमटी अप रूट पर रोजाना करीब 65 ट्रेनें चलती हैं। और वही सेवाएं डाउन लाइन (TOWARD BANDRA) पर चलती हैं। अगर यह फैसला लिया जाता है तो लोगों को बांद्रा या किंग सर्कल स्टेशन पर उतरना होगा और या तो सड़क मार्ग से जाना होगा या डाउन आने वाली ट्रेन में चढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें:हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।