Header Google Ads

मुंबई में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1956 नए केस, संक्रमण दर 12.74%

मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को  1,956 नए कोविड केस (covid cases) सामने आए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में एक भी मौत नहीं हुई है और 763 मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि यहां एक्टिव केस 9,191 हैं. यह जानकारी न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. मुंबई में संक्रमण दर 12.74% दर्ज हुई है. मुंंबई में कोरोना को लेकर हड़कंप की स्थिति बन गई है. यहां मई के अंत के बाद से अब करीब तीन गुना अधिक केस मिल रहे हैं.

ये भी पढें: हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 15 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं. मुंबई में गुरुवार को 1702 केस मिले थे. नगर आयुक्त इकबाल चहल ने अधिकारियों को कोविड टेस्‍ट बढ़ाने का निर्देश दिया था.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.