गोवंडी इंद्रा नगर एक ही घर के 4 लोगो ने किया आत्महत्या।
गोवंडी रोड नंबर 14 इंदिरा नगर में आज सुबह एक ही घर के 4 लोग मृत्य पाए गए।बताया जा रहा है आज सुबाह जब दरवाजा नहीं खुला तो पडोसियों ने दरवाजा तोड़ा पति फैन से लटका हुआ था और बीवी और 2 बच्चे जमीन पर मृत्य हालत में पाए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बाप ने पहले सबको जहर दिया फिर खुद फांसी लगाके खुदकुशी की। शिवाजी नगर पुलिस मौके पर पहोच के बॉडी को पीएम के लिए भेजा। शिवाजी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
0 Comments