Header Google Ads

CBI की बड़ी कार्रवाई, देश भर में 105 ठिकानों पर की छापेमारी

87 ठिकानों पर सीबीआई की टीम है, जबकि 18 ठिकानों पर राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रेड की जा रही है. दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में रेड चल रही है.


देशभर में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की ओर से 105 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी साइबर फ्रॉड को लेकर हुई है. जानकारी के अनुसार 87 ठिकानों पर सीबीआई की टीम है, जबकि 18 ठिकानों पर राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रेड की जा रही है. दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में रेड चल रही है.

सीबीआई ने राजस्थान के राजसमंद से एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए भी जब्त किया गया है. पुणे और अहमदाबाद में 2 कॉल सेंटर का भी भंडाफोड किया गया है, जो कि साइबर क्राइम में शामिल था. इंटरपोल के जरिए FBI की शिकायत मिली थी कि ये सभी US में साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हैं.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.